बाज़ार

बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी हड़ताल पर

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ सहित देशभर में बैंक ऑफ इंडिया की शाखाओं के लिपिक संवर्गीय कर्मचारियों ने वेतन विसंगति और नियुक्तियां न कर आउटसोर्सिग से काम चलाए जाने के खिलाफ शुक्रवार को अपना कामकाज बंद रखा.

बैंक ऑफ इंडिया के 41 हजार से ज्यादा कर्मचारी दो दिनों की हड़ताल में शामिल हुए. बैंक यूनियन के छत्तीसगढ़ प्रभारी आर.के. राय के अनुसार, यह हड़ताल 29 मार्च को भी जारी रहेगी. वित्तवर्ष खत्म होने से पहले हुई इस हड़ताल ने आम लोगों को परेशान कर दिया है.

राजधानी रायपुर सहित राज्यभर के सभी जिलों में बैंक ऑफ इंडिया की शाखाएं बंद रहीं. राजधानी में बैंक के कर्मचारियों ने एम.जी. रोड सहित कई शाखाओं के बाहर केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ नारेबाजी भी की.

error: Content is protected !!