पास-पड़ोसराष्ट्र

आंध्र सीएम किरण रेड्डी ने इस्तीफा दिया

हैदराबाद | समाचार डेस्क: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण रेड्डी ने अपने पद और कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

रेड्डी ने यह कदम तेलंगाना गठन को लोकसभा से मिली मंजूरी के विरोध में उठाया है. मीडिया के बीच इसकी घोषणा करने के बाद किरन रेड्डी राजभवन गए और राज्यपाल ई.एस.एल. नरसिम्ह्न को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

रेड्डी ने वैकल्पिक सीएम के रूप में काम करने से भी इंकार कर दिया है और राज्यपाल से कोई और व्यवस्था प्रबंध करने के लिए कहा है. मीडिया से रेड्डी ने कहा कि कांग्रेस नीत यूपीए सरकार ने तेलुगुभाषी लोगों की इच्छा जाने बगैर तेलंगाना का फैसला किया है जो कि गलत है.

रेड्डी ने यह भी कहा कि कांग्रेस द्वारा जिस अलोकतांत्रिक तरीके से तेलंगाना बिल पास कराया गया है वो भी निंदनीय है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को लोकसभा में तेलंगाना गठन के लिए जरूरी विधेयक आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया था. अब इस बिल को राज्यसभा भेजा गया है जहां से अगर ये पास हो जाता है तो इसे राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.

error: Content is protected !!