कलारचना

‘God witness’ याद आया ‘खुदा गवाह’

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: 23 साल बाद भी अमिताभ को फिल्म ‘खुदा गवाह’ की बदौलत अफगानिस्तान याद है. अफगानिस्तान की खुली वादियों में अमिताभ ने फिल्म ‘खुदा गवाह’ की कुछ शूटिंग की थी. अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘खुदा गवाह’ ने शुक्रवार को 23 साल पूरे कर लिए और वह फिर से फिल्म की पुरानी यादों में खो गए. फिल्म की कहानी एक अफगानी योद्धा के बारे में है, जिसे दुश्मनों की साजिश के कारण वर्षो तक भारतीस जेल में बंद रहना पड़ता है और वह अपने दुश्मनों से बदला लेना चाहता है. अमिताभ ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है.

अमिताभ ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पर लिखा, “फिल्म ‘खुदा गवाह’ को प्रदर्शित हुए 23 साल गुजर गए, पवन पीपावाला का यही कहना है.”

अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘खुदा गवाह’ को 23 साल बीत गए और फिल्म एवं अफगानिस्तान की याद अब भी हवा की तरह साफ और ताजा है.”

अमिताभ ने कहा कि फिल्म से जुड़ी यादें संवेदनशील और भावुकता से भरी हैं, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता.

अमिताभ ने फिल्म को याद करते हुए कहा कि मुकुल एस. आनंद के निर्देशन में अलग-अलग स्थानों पर शूटिंग के लिए की गई यात्राएं प्रेरणादायक हैं.

अमिताभ ने लिखा, “फिल्म के लिए अफगानिस्तान, नेपाल, जयपुर और कई सुदूरवर्ती क्षेत्रों की यात्राएं प्रेरणादायक रही हैं.”

अमिताभ जल्द ही निर्देशक बिजॉय नाम्बियार की फिल्म ‘वजीर’ में दिखाई देंगे.

error: Content is protected !!