पास-पड़ोस

खदान धसने से 9 लोगों की मौत

सतना | एजेंसी: मध्य प्रदेश के सतना जिले में खदान के धस जाने से छुई मिट्टी की खुदाई कर रहे नौ लोगों की मलबे में दबकर मौत हो गई है. सभी शव निकाल लिए गए हैं.

मझगवां थाने के प्रभारी जे.पी. पटेल ने मंगलवार को आईएएनएस को बताया है कि तुर्रा गांव के जंगल में सोमवार शाम को ग्रामीण छुई मिट्टी खोद रहे थे और वे इस दौरान काफी गहराई में चले गए थे, तभी अचानक ऊपर से मिट्टी धस गई, जिसमें नौ लोग दब गए. देर रात तक चले राहत व बचाव कार्य के बाद सभी नौ शव निकाल लिए गए हैं.

पटेल के अनुसार, जिस समय खदान धंसी है उस वक्त कई और लोग भी उसके आसपास मौजूद थे, उन्होंने जैसे ही मिट्टी धंसते देखा तो मौके से भाग कर अपनी जान बचाई. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासनिक अमला और राहत दल मौके पर पहुंचा.

देर रात तक राहत व बचाव कार्य चला, मगर मिट्टी में दबे एक भी व्यक्ति को नहीं बचाया जा सका. जेसीबी मशीन की मदद से मलबे को हटाकर शवों को बाहर निकाला गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!