रायपुर

गणित कार्यशाला 21 दिसंबर को

रायपुर | एजेंसी:सर्वाधिक अंक दिलाने वाला विषय होने के बावजूद गणित को देश में हौव्वा बना दिया गया है. बच्चों के दिलों से गणित का भय दूर करने के लिए 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी में एक कार्यशाला का आयोजन किया रहा है. वीआईपी रोड स्थित राजीव ऊर्जा पार्क में होने वाली इस कार्यशाला में तीन हजार बच्चे शामिल होंगे.

बच्चों के दिमाग से गणित के डर का भूत भगाने के लिए लगातार प्रयासरत इंजीनियर बी.एन. राव ने कहा कि गणित के प्रति पालकों और विद्यार्थियों और शिक्षकों में समान रूप से डर बैठा है. वास्तव में यह सबसे ज्यादा स्कोरिंग विषय है. इसके बाद भी देश में इस हौव्वा बनाकर रख दिया गया है.

उन्होंने कहा कि गणित को दिलचस्प बनाया जा सकता है, बस इसके लिए लोगों को मानसिकता बदलने की आवश्यकता है.

राव ने कहा कि गणित पूरी तरह दिमाग का खेल है. अभिभावकों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे गणित से डरे नहीं. उन्हें छोटी उम्र में ही गणित सिखाएं और पेन पेपर के बजाय दिमाग से जोड़-घटाव करने के लिए प्रेरित करें.

उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, क्रेडा तथा कोलंबिया ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है.

error: Content is protected !!